smita sabharwal biography in hindi दोस्तों आज हम एक ऐसे आईएएस अधिकारी के बारे में बात करने जा रहे हैं जो युवाओं के लिए प्रेरणा है जो एक फौजी की बेटी होते हुए भी महज 22 साल की उम्र में आईएएस की अधिकारी बनकर उन्होंने इतिहास रच दिया और वह भारत में सबसे कम उम्र में आईएएस बनने वाली ऑफिसर भी बन गई है आज हम इनके बारे में विस्तार से बात करेंगे इनका नाम है स्मिता सबरवाल इनके संघर्ष की कहानियां आपको विस्तार से बताएंगे इसीलिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें
स्मिता सबरवाल का परिवार और जन्मस्थान
स्मिता सभरवाल का जन्म 19 जून 1977 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुआ था उनके पिता एक रिटायर सेना के अधिकारी हैं जिनका नाम है कर्नल प्रताप सबरवाल स्मिता सबरवाल की मां का नाम पूर्वी दास है और स्मिता के पिता आर्मी में थे इस वजह से स्मिता को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि उनकी पोस्टिंग होती रहती थी इस वजह से वह एक शहर से दूसरे शहर ट्रैवल लगातार करती रही और जब उनके पिता रिटायर हो गए इसके बाद बाह हैदराबाद में ही सेटल हो गई और स्मिता 12वीं में आईएससी टॉपर भी बन कर उभरी थी और इसके बाद स्मिता सभरवाल ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई अपनी कॉमर्स से की है
स्मिता सभरवाल ने सन 2000 में अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी का एग्जाम क्लियर किया था और उन्होंने पूरे भारत में चौथी रैंक हासिल की थी इसी के साथ उन्होंने अपने मां-बाप का जो सपना था वह भी पूरा किया था
स्मिता ने अपने कार्यकाल में अभी तक विशाखापट्टनम करीमनगर चिट्टूर में अपनी पोस्टिंग हुई है और उन्होंने जहां जहां भी अपनी पोस्टिंग ली है उनके जाने के बाद वहां के लोग उन्हें जरूर याद करते हैं
स्मिता सभरवाल की उम्र – smita sabharwal biography in hindi
इनका जन्म 19 जून 1977 को हुआ था अभी के हिसाब से इनकी उम्र 44 साल है
स्मिता सभरवाल की शिक्षा – smita sabharwal biography in hindi
स्मिता सभरवाल ने अपनी शिक्षा हैदराबाद से ली है और वह 12 वी में आईएसी की टॉपर रही थी इसके बाद स्मिता सभरवाल ने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कॉमर्स स्ट्रीम से पूरी की और इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और उन्होंने यूपीएससी क्लियर की और वह पूरे भारत में चौथे नंबर पर आई
स्मिता सबरवाल के पति – smita sabharwal biography in hindi
स्मिता सबरवाल के पति का नाम akun सबरवाल है और उन्होंने उनसे शादी सन 2004 में की थी और स्मिता सबरवाल के दो बच्चे भी हैं जिनका नाम नानक और भविस सवरबाल है और स्मिता सबरवाल ने मात्र 22 साल की उम्र में आईएएस का एग्जाम क्लियर किया था
स्मिता सबरवाल चिल्ड्रन नेम
स्मिता सबरवालके दो बच्चे हैं जिनका नाम नानक और भविस सवरबाल है
smita sabharwal ias instagram
नानक और भविस सवरबाल है के इंस्टाग्राम पर 48000 फॉलोअर हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अभी तक मात्र 156 पोस्ट शेयर की है इसके अलावा इंस्टाग्राम पर वह मात्र सात लोगों को फॉलो करती हैं
smita sabharwal twitter
स्मिता सबरवाल के ट्विटर पर 137000 फॉलोअर्स हैं और वह ट्विटर पर मात्र 37 लोगों को फॉलो करती है और इन्होने ट्विटर जॉइन अप्रैल 2020 में किया है
स्मिता सबरवाल की सैलरी
स्मिता सबरवाल को ₹67000 पर महीने के हिसाब से सैलरी मिलती है
स्मिता सबरवाल को जनता का अधिकारी भी कहा जाता है
स्मिता सबरवाल एक आईएएस अधिकारी है और उन्होंने तेलंगाना राज्य में कई ऐसे कार्य किए हैं जिनके कारण उनकी काफी ज्यादा प्रशंसा भी होती है और उनके इन्हीं कार्य को तेलंगाना के लोग विभिन्न तरीके से उन्होंने मदद की है और स्मिता सबरवाल को जनता का अधिकारी कहकर भी तेलंगाना में पुकारा जाता है
कार्टून के चलते आई थीं चर्चा में
स्मिता सभरवाल एक कार्टून के चलते काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर चुकी हैं और उनका यह कार्टून आउटलुक मैगजीन में प्रकाशित किया था उसमें उन्हें रेम बोक करते हुए दिखाया गया था जिसके बाद स्मिता सबरवाल ने उस मैगजीन पर कानूनी कार्रवाई की थी और एक बार तो स्मिता सबरवाल के फोटो खींचते हुए तेलंगाना के तत्कालीन मुख्यमंत्री चंद्रशेखर भी देखे गए थे
smita sabharwal biography in hindi / आर्टिकल कैसा लगा
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल smita sabharwal biography in hindi में आपको स्मिता सभरवाल से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में दी है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- ias durga shakti nagpal biography in hindi | दुर्गा शक्ति नागपाल जीवन परिचय
- karun nair biography in hindi | करुण नायर जीवन परिचय
- atishi marlena biography in hindi
- Johnny Sins Biography In Hindi | Johnny Sins Ki Jivani, kon hai | kon hai Johnny Sins
- Jofra Archer biography in hindi | Jofra Archer net worth







