Kabir Khan Biography in Hindi | कबीर ख़ान का जीवन परिचय, उम्र, ऊँचाई, परिवार, करियर व नेट वर्थ (2026)

By Lakshay Meena

Date:

93 views

Kabir Khan Biography in Hindi

अगर आप मूवी देखते हैं तो आपने कभी ना कभी- कबीर खान का नाम जरुर सुने होगा कबीर खान एक डायरेक्ट है और डॉक्यूमेंट्री फिल्मों से शुरुआत करने वाले कबीर खान आज भारत के उन फिल्म मेकर में शामिल है जिनकी फ़िल्में में आपको स्टोरी इमोशन और मेकिंग स्टाइल  वगैरह सब कुछ देखने के लिए मिल जाएगा उनकी फिल्मों में इंडियन सिनेमा को एक नया दृष्टिकोण प्रदान किया है अगर आप कबीर खान के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको Kabir Khan Biography in Hindi के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Kabir Khan Height & Age

Age (2025): 52 वर्ष (जन्म: 14 सितंबर 1972)
Height: 5 फीट 9 इंच (175 cm)


कबीर खान कौन हैं?

कबीर खान एक इंडियन फिल्म डायरेक्टर लेखक और सिनेमा फोटोग्राफर है वह अपनी फिल्म मेकिंग और दमदार कहानियों के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है उन्होंने काफी बड़ी-बड़ी फिल्में दि है जिनमें एक था टाइगर बजरंगी भाईजान न्यू यॉर्क जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल है उनकी सफलता ने उन्हें भारत के टॉप डायरेक्टर की सूची में शामिल किया है और वह बड़े-बड़े लोगों के साथ अच्छी मूवी बनाते आ रहे हैं।


प्रारंभिक जीवन (Early Life)

अगर हम कबीर खान की शुरुआती जीवन की बात करें तो उनका जन्म काबुल के अफगानिस्तान में हुआ था उनके पिता राशिद खान एक प्रसिद्ध हिस्ट्री कर थे जबकि उनकी मां एक हाउसवाइफ थी कबीर के बचपन में ही परिवार भारत आ गया था जहां उन्होंने दिल्ली में पढ़ाई की और बचपन से ही फिल्मों कहानियां और मूवी में  इंटरेस्ट विकसित किया जिसके कारण वह एक डायरेक्ट बन सके।


शिक्षा (Education)

कबीर खान की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की है इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया और फिर जामिया  इस्लामिया के मांस कम्युनिकेशन सेंटर से सिनेमा मेटोग्राफी में पढ़ाई की है इसी समय उन्होंने डॉक्यूमेंट्री बनाने की भी शुरुआत की थी।


करियर की शुरुआत (Career Journey)

अगर कबीर खान के करियर की शुरुआत की बात करें तो कबीर खान ने अपने करियर की शुरुआत और डॉक्यूमेंट्री फिल्में से की थी उनकी पहली डॉक्यूमेंट्री द हिमालय काफी ज्यादा सक्सेस रही है इसके बाद उन्होंने नेशनल ग्राफिक्स ऑनलाइन इंटरनेशनल चैनलों के साथ कई डाक्यूमेंटर बनाएं।

🎬 कबीर खान की प्रमुख फिल्में

  • New York (2009) – आलोचकों द्वारा सराही गई
  • Kabul Express (2006) – रियल एक्सप्रियंस
  • Ek Tha Tiger (2012) – ब्लॉकबस्टर
  • Bajrangi Bhaijaan (2015) – भारत की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक
  • Tubelight (2017)
  • 83 (2021) – भारत की विश्व कप विजय पर बनी शानदार फिल्म

परिवार (Family)

कबीर खान की फैमिली की बात करें तो कबीर खान की पत्नी का नाम मिनी मधुर है  जो एक जानी-मानी होस्ट एक्ट्रेस है उनके दो बच्चे हैं विवान खान और शाइस्ता खान


नेट वर्थ (Net Worth – Estimated)

कबीर खान की नेटवर्थ की बात की जाए तो कबीर खान की नेट वर्थ 120 करोड़ से 150 करोड़ के बीच मानी जाती है उनके इनकम के सोर्स में फिल्म निर्देशक ब्रांड विज्ञापन और प्रोडक्शन शामिल है

  • फिल्म निर्देशन
  • ब्रांड कोलैबोरेशन
  • विज्ञापन निर्देशन
  • प्रोडक्शन

उपलब्धियाँ (Achievements)

कबीर खान की उपलब्धि की बात करें तो उन्होंने काफी सारी उपलब्धि अपने नाम की है उन्हें कई सारे नेशनल व इंटरनेशनल अवार्ड मिल चुके हैं बजरंगी भाईजान ने 900 से ज्यादा रुपए कमाए थे फिल्म मद्रासी की मेकिंग की दुनिया बाद में तारीफ की गई थी

  • भारत के टॉप डायरेक्टर में शामिल
  • कई नेशनल व इंटरनेशनल अवॉर्ड
  • बजरंगी भाईजान ने 900+ करोड़ कमाए
  • फिल्म ‘83’ की मेकिंग की दुनिया भर में तारीफ

रुचियाँ (Interests)

कबीर खान को—

  • ट्रैवल
  • डॉक्यूमेंट्री बनाना
  • इतिहास पढ़ना
  • रियल स्टोरीज़ पर फिल्में बनाना

बहुत पसंद है।


1️⃣  आरव मलिक का जीवन परिचय भी पढ़ सकते हैं—
👉 https://writepe.com/aarav-malik-biography-in-hindi/

2️⃣ प्रशासनिक सेवाओं की कहानियाँ पसंद हों तो सचिन अटलकर की बायोग्राफी ज़रूर पढ़ें—
👉 https://writepe.com/sachin-atulkar-biography-in-hindi-2/


👉 IAS दीपक रावत की बायोग्राफी
https://writepe.com/ias-deepak-rawat-biography-hindi-mein/

👉 टीना डाबी बायोग्राफी
https://writepe.com/tina-dabi-biography-in-hindi-2/

👉 बी. चंद्रकला IAS बायोग्राफी
https://writepe.com/b-chandrakala-biography-in-hindi-2/

👉 कविता माखिजा बायोग्राफी
https://writepe.com/kavita-makhija-biography-in-hindi-2/

👉 IAS दुर्गा शक्ति नागपाल बायोग्राफी
https://writepe.com/ias-durga-shakti-nagpal-biography-in-hindi/


FAQs – Kabir Khan Biography

1. कबीर खान कौन हैं?

वे एक भारतीय फिल्म डायरेक्टर , लेखक और सिनेमैटोग्राफर हैं।

2. कबीर खान की उम्र क्या है?

2025 में उनकी उम्र लगभग 52 वर्ष है।

3. कबीर खान की पहली फिल्म कौन सी थी?

उनकी पहली फीचर फिल्म Kabul Express थी।

4. कबीर खान की सबसे हिट फिल्म कौन सी है?

बजरंगी भाईजान उनकी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म मानी जाती है।

5. कबीर खान की पत्नी कौन हैं?

मिनी माथुर — एक लोकप्रिय टीवी होस्ट और एक्ट्रेस।


निष्कर्ष (Conclusion)

कबीर खान ने डॉक्यूमेंट्री की दुनिया से शुरुआत करके बॉलीवुड तक एक लंबा और प्रेरणादायक सफर किया है उनकी फिल्मों में भावनाएं शानदार कहानी  देखने को मिलती है आज वह इंडियन सिनेमा के सबसे प्रभावशाली डायरेक्टर में से एक माने जाते हैं उनकी फिल्में लंबे समय तक याद रखी जाती हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Kabir Khan Biography in Hindi अच्छा लगता है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

Related Posts

Lakshay Meena

LAKSHAY Meena is a travel blogger and founder of jiobaz.com, passionate about exploring hidden gems and sharing travel tips to help others plan memorable trips across India.

Leave a Comment