b chandrakala biography in hindi दोस्तों अपने बी चंद्रकला का नाम कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा अगर आपने नहीं सुना तो हम आज आपको हमारे इस आर्टिकल में बी चंद्रकला के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं कि आखिर कौन है यह बी चंद्रकला और यह इतनी ज्यादा फेमस क्यों हैं इनके बारे में विस्तार से हम हमारे इस आर्टिकल में आपको बता रहे हैं तो बने रहिए हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक
b chandrakala biography in hindi
बी चंद्रकला की बात की जाए तो बी चंद्रकला एक बहुत ही ज्यादा ईमानदार आईएएस अफसर है जो बहने वाली तो तेलंगाना आंध्र प्रदेश की है लेकिन बाह अभी उत्तर प्रदेश में आईएएस के पद पर कार्यरत हैं और उन्होंने आईएएस के पद पर पहुंचने के लिए वह सब कुछ किया है जो एक औरत के लिए नामुमकिन होता है आईएएस चंद्रकला स्टूडेंट के लिए एक मिसाल है
और उन्होंने आईएस के पद पर रहते हुए वाह सभी काम किए हैं जिनसे देश और सरकार को काफी ज्यादा फायदा हुआ है बी चंद्रकला देश के गिने-चुने तेजतर्रार आईएएस अफसर में गिनी जाती है और उनकी लोकप्रियता आप को सोशल मीडिया से ही समझ में आ सकती है आज बी चंद्रकला के एक गुड मॉर्निंग के मैसेज पर लाखों लाइक फेसबुक पर उन्हें मिलते हैं चंद्रकला की एक बेटी भी है चंद्रकला ने वृक्ष रोपण पशुपालन पंचायत संबंधी कार्यक्रम कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है
चंद्रकला को कई लोग लेडी दबंग के नाम से भी जानते हैं चंद्रकला अगर किसी काम में कोई भी गड़बड़ी देखती है तो बाह अधिकारियो को काफी फटकार लगाती है और चंद्रकला को आईएस के पद पर रहते हुए कई जगह पर उनका ट्रांसफर भी किया गया है
बी चंद्रकला ने स्वस्थ भारत अभियान के तहत 150 घंटे में 20000 शौचालय का निर्माण कराया था और उन्होंने भारत के 242 गांवों को खुले में शौच करने से मुक्ति दिलाई थी और बी चंद्रकला के इन्हीं कारणों को देखते हुए उन्हें स्वस्थ भारत के तहत मिनिस्ट्री ऑफ़ बैंकिंग वाटर एंड डिप्टी सेक्रेटरी पद पर दिल्ली में भी स्थानांतरित किया गया था
बी चंद्रकला का जन्म स्थान / b chandrakala biography in hindie
बी चंद्रकला का जन्म तेलंगाना राज्य के करीमनगर जिले में हुआ था और बी चंद्रकला की मां का नाम लक्ष्मी चंद्रकला है जबकि उनके पिता का नाम बी किसन है और चंद्रकला का एक भाई भी है
बी चंद्रकला उम्र / b chandrakala age
बी चंद्रकला का जन्म 27 सितंबर 1979 को हुआ था और अभी के हिसाब से बी चंद्रकला की उम्र 42 वर्ष है
: बी चंद्रकला की शिक्षा / b chandrakala
बी चंद्रकला कि अगर शिक्षा की बात की जाय तो उन्होंने अपने स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से की है जबकि उन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री हैदराबाद की कोटी वूमंस कॉलेज से की है इसके बाद b chandrakala ने आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए उन्होंने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन उस्मानिया विश्वविद्यालय से की है बी चंद्रकला ने इकोनॉमिक्स जियोग्राफी से अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट की है
बी चंद्रकला कैरियर / b chandrakala
चंद्रकला की शादी काफी कम उम्र में हो गई थी और इसके बाद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी रखा और शादी के बाद उन्होंने सिविल सेवा सर्विसेज की तैयारी की और एससी एसटी श्रेणी में अपना प्रथम स्थान हासिल किया और उन्हें सहकारी समितियों के निबंध के रूप में नियुक्त किया गया
बी चंद्रकला आंध्र प्रदेश के लोक सेवा में जब उन्होंने सफलता प्राप्त कर ली थी इसके बाद उन्होंने यूपीएससी करने का सोचा और लगातार चार बार प्रयास किए और उन्हें सन 2008 में अपने चौथे आटेम में कामयाबी मिली और उन्होंने 409 रैंक प्राप्त की
जब चंद्रकला आईएएस बन गई थी तब उन्हें इलाहाबाद में एसडीएम के पद पर तैनाती मिली इसके बाद 2012 में चंद्रकला को हमीरपुर जिले में डीएम बनाया गया इसके बाद चंद्रकला मेरठ बुलंदशहर मथुरा में डीएम के पद पर रह चुकी है और 2014 के बाद जब बीजेपी की सरकार आई तो चंद्रकला को दिल्ली में ट्रांसफर कर दिया गया
चंद्रकला के पति का नाम / b chandrakala husband name
चंद्रकला के पति का नाम A Ramulu है और चंद्रकला के पति सरकारी विभाग में तेलंगाना में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं
चंद्रकला इंस्टाग्राम फॉलोअर्स / b chandrakala instagram
चंद्रकला के इंस्टाग्राम पर 14000 फॉलोअर हैं और उन्होंने अभी तक अपने इंस्टाग्राम पर 28 पोस्ट शेयर की है और चंद्रकला इंस्टाग्राम पर मात्र 2 लोगों को फॉलो करती है
b chandrakala twitter
चंद्रकला के ट्विटर पर 910000 फॉलोवर्स है और चंद्रकला ट्विटर पर 10 लोगों को फॉलो करती है और चंद्रकला ने ट्विटर ज्वाइन सितंबर 2015 में किया था और वह ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और हमेशा आपको उनके ऑफिशल टि्वटर अकाउंट पर ट्विट देखने को मिलते हैं
बी. चंद्रकला के विवाद – b chandrakala biography in hindi
अगर चंद्रकला के विवाद की बात करें तो चंद्रकला का सबसे पहला विवाद आता है उनके आईएएस अधिकारी बनने के साथ ही क्योंकि जब चंद्रकला आईएएस अधिकारी बनी थी तब उनकी संपत्ति मात्र 1000000 थी जो कि 1 साल में बढ़कर ₹10000000 हो गई थी जिसके बाद चंद्रकला को काफी ज्यादा आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था
चंद्रकला बुलंदशहर की जब डीएम थी तब उनके साथ एक युवक ने सेल्फी ले ली थी जिससे चंद्रकला को इतना गुस्सा आया था कि उन्होंने उस युवक को जेल में डाल दिया था और जब चंद्रकला 2016 में बिजनौर के डीएम पद पर कार्यरत थी तब उन्होंने एक बंद पड़े बूचड़खाने को खोलने की अनुमति दे दी थी जिसके कारण चंद्रकला की काफी ज्यादा आलोचना हुई थी
और चंद्रकला ने 2012 में जब वहा हमीरपुर में मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत थी तब उन्होंने रेत खनन के लाइसेंस नियमों का उल्लंघन भी करवाया था जिसके बाद सन् 2019 में उनके ऊपर सीबीआई जांच भी को बिठाया गया था
चंद्रकला की लोकप्रियता – b chandrakala biography in hindi
चंद्रकला की लोकप्रियता काफी ज्यादा है और आईएएस अधिकारियों की लोकप्रियता में टॉप 10 में आती है और उनसे ज्यादा पॉपुलर केवल आईएएस दीपक रावत ही है चंद्रकला के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स भरे पढ़े हैं और उनके नाम से फेसबुक पर आपको कई सारे ग्रुप और कई सारे फेसबुक पेज देखने को मिलेंगे जिस पर लाखों लोग जुड़े हुए हैं
b chandrakala biography in hindi / आर्टिकल कैसा लगा
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल b chandrakala biography in hindi में आपको बी चंद्रकला के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- smita sabharwal biography in hindi | स्मिता सबरवाल जीवन परिचय इन हिंदी
- ias durga shakti nagpal biography in hindi | दुर्गा शक्ति नागपाल जीवन परिचय
- karun nair biography in hindi | करुण नायर जीवन परिचय
- atishi marlena biography in hindi
- Johnny Sins Biography In Hindi | Johnny Sins Ki Jivani, kon hai | kon hai Johnny Sins







