anil kumble biography in hindi | अनिल कुंबले जीवन परिचय हिन्दी में

By Lakshay Meena

Date:

34 views

anil kumble biography in hindi

anil kumble biography in hindi  अनिल कुंबले भारतीय टीम के सबसे ज्यादा सफल स्पिनरों में 1 गिने जाते हैं और अनिल कुंबले दूसरे भारतीय हैं जिन्होंने 1998 में ही 200 विकेट लेने का आंकड़ा पार कर लिया था और अनिल कुंबले ने सन 1999 में दिल्ली में पाकिस्तान के विरुद्ध खेलते हुए 26.3 ओवर में 74 रन दिए थे और 10 विकेट लेने का कारनामा कारनामा भी किया था और वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने थे अनिल कुंबले को सन 1965 में अर्जुन पुरस्कार भी दिया गया था

 anil kumble family and birthplace

अनिल कुंबले का जन्म 17 अक्टूबर 1970 को हुआ था और अनिल कुंबले की अभी उम्र 52 वर्ष है और उनके पिता का नाम कृष्णा स्वामी और उनकी मां का नाम सरोजा बाई और उनके भाई का नाम दिनेश है और अनिल कुंबले की पत्नी का नाम चेतना कुंबले हैं और अनिल कुंबले के बेटे का नाम मयंक और बेटी का नाम अरुणा है

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 anil kumble age  – anil kumble biography in hindi

अनिल कुंबले का जन्म 17 अक्टूबर 1970 को हुआ था और अभी के हिसाब से अनिल कुंबले की उम्र 51 वर्ष है

 anil kumble height and weight 

अनिल कुंबले की हाइट मीटर में 1.83 मीटर है और फ़ीट में उनकी हाइट 6 फिट है और अनिल कुंबले का वजन 78 किलोग्राम है

 anil kumble wife name 

अनिल कुंबले की पत्नी का नाम चेतना कुंबले हैं

 anil kumble bacche  – anil kumble biography in hindi

अनिल कुंबले की बेटी का नाम अरुणा है और उनके बेटे का नाम मयंक हैं

 anil kumble networth  – anil kumble biography in hindi

अनिल कुंबले की नेटवर्थ 11 मिलियन यूएस डॉलर है

anil kumble instagram

अनिल कुंबले के इंस्टाग्राम पर 961000 फॉलोअर हैं और 108 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर अभी तक 299 पोस्ट शेयर की हैं और वाह इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है और इंस्टाग्राम पर वह वाइल्डलाइफ जैसे फोटो शेर चीता वगैरह के काफी शेयर करते रहते हैं आप इन्हे इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं

anil kumble twitter

अनिल कुंबले के ट्विटर पर 4400000 फॉलोअर्स हैं और वाह ट्विटर पर 280 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने ट्विटर जॉइन अक्टूबर 2014 में किया था और उन्होंने अभी तक 2800 ट्वीट किए हैं और उनका ट्विटर अकाउंट ट्विटर की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं

anil kumble faveroite

अनिल कुंबले के फेवरेट अभिनेता शाहरुख खान आमिर खान और अक्षय कुमार और रजनीकांत है जबकि उनकी फेवरेट अभिनेत्री दीपिका पादुकोण है और उनके सबसे ज्यादा पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न है

anil kumble test debut 

अनिल कुंबले ने अपना टेस्ट डेब्यू 9 अगस्त 1990 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था और उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में 18 ओवर किए थे जिसमें उन्हें एक विकेट मिला था वहीं उन्होंने इस मैच में 2 रन भी बनाए थे जबकि उन्होंने दूसरी पारी में 9 ओवर में 39 रन दिए थे और उन्हें कोई भी विकेट हाथ नहीं मिला और दूसरे मैच की दूसरी पारी में उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला और यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था

anil kumble test wicket run and career 

अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 173 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और वाह 30 बार नाबाद आए हैं उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 2500 रन बनाए हैं उनका सर्वाधिक स्कोर 110 रहा है और उनका  उनका टेस्ट में स्ट्राइक रेट  38 का है और उन्होंने टेस्ट में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं वहीं उनकी टेस्ट में बॉलिंग की बात की जाए तो उन्होंने 132 टेस्ट मैच की 236 इनिंग में बॉलिंग की है जिसमें उन्होंने 619 विकेट अपने नाम किए हैं और उनका बेस्ट 74 रन देकर 10 विकेट है और उन्होंने 35 बार पांच विकेट भी अपने नाम किए हैं

anil kumble odi debut 

अनिल कुंबले ने अपना ओडीआई डेब्यू 25 अप्रैल 1990 को श्रीलंका के खिलाफ किया था और इस मैच में अनिल कुंबले ने शानदार गेंदबाजी की थी उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था और उन्हें इस मैच में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था और यह मैच लंका ने 3 विकेट से जीत लिया था

anil kumble odi wicket run and career 

अनिल कुंबले ने 271 ओडीआई मैच खेले हैं जिनकी 136 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और वह 47 बार नाबाद आए हैं उनका ओडीआई में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 24 रहा है वहीं बोलिंग की बात की जाए तो उन्होंने 271 मैच की 265 इनिंग में बॉलिंग की है और उन्होंने 337 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 12 रन देकर छह विकेट है

अनिल कुंबले ने अपना लास्ट ओडीआई मैच 25 अप्रैल 19 मार्च 2007 को बरमूडा के खिलाफ खेला था और इस मैच के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था

anil kumble ipl debut 

अनिल कुंबले ने अपना आईपीएल डेब्यु 26 अप्रैल 2008 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किया था और यह मैच उन्होंने  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला था इस मैच में अनिल कुंबले ने 4 ओवर में 22 रन दिए थे जबकि उन्हें कोई भी विकेट हाथ नहीं लगा था यह मैच राजस्थान रॉयल्स ने सात विकेट से जीत लिया था

anil kumble ipl wicket run and career 

अनिल कुंबले ने आईपीएल में 42 मैच खेले हैं जिनकी 17 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और उन्होंने आईपीएल में 35 रन बनाए हैं वहीं आईपीएल में उनकी बोलिंग की बात करें तो उन्होंने 42 मैच की 42 इनिंग में 45 विकेट अपने नाम किए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आईपीएल में 5 रन देकर पांच विकेट है

अनिल कुंबले ने अपना आखिरी आईपीएल मैच 24 अप्रैल 2010 को डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खेला था और इस मैच के बाद आए अनिल कुंबले ने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया

anil kumble career stats 

Batting Career Summary
M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s
Test 132 173 31 2506 110 17.65 6455 38.82 1 0 5 302 9
ODI 271 136 47 938 26 10.54 1536 61.07 0 0 0 57 6
IPL 42 17 14 35 8 11.67 47 74.47 0 0 0 3 0
Bowling Career Summary
M Inn B Runs Wkts BBI BBM Econ Avg SR 5W 10W
Test 132 236 40850 18355 619 10/74 14/149 2.7 29.65 65.99 35 8
ODI 271 265 14496 10412 337 6/12 6/12 4.31 30.9 43.01 2 0
IPL 42 42 965 1058 45 5/5 5/5 6.58 23.51 21.44 1 0

 

final word anil kumble biography in hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल anil kumble biography in hindi में आपको अनिल कुंबले के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

 

Related Posts

Lakshay Meena

LAKSHAY Meena is a travel blogger and founder of jiobaz.com, passionate about exploring hidden gems and sharing travel tips to help others plan memorable trips across India.

Leave a Comment