tina dabi biography in hindi | टीना डाबी बायोग्राफी हिन्दी मे

By Lakshay Meena

Date:

6 views

tina dabi biography in hindi.टीना डाबी बायोग्राफी हिन्दी मे / tina dabi 12th percentage,  salary, instagram ,education,child, signature, study

tina dabi biography in hindi आपने टीना डाबी का नाम कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा क्योंकि कुछ दिन पहले टीना डाबी काफी ज्यादा सुर्खियों में थी क्योंकि टीना डाबी एक आईएएस ऑफिसर है उनके पति के साथ में हुए विवाद में उन्होंने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी आज हम हमारे इस आर्टिकल में आपको टीना डाबी से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से बताएंगे और बताएंगे टीना डाबी के जन्म से लेकर अब तक की tina dabi biography in hindi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

टीना डाबी का जन्म – tina dabi biography in hindi

टीना डाबी भारत की एक मशहूर आईएएस अधिकारी है और उनका जन्म 9 नवंबर 1993 को भोपाल मध्य प्रदेश में हुआ था और जिन्होंने आईएएस की परीक्षा में टॉप करने की वजह से इन्होंने इनका वह देश का नाम ऊंचा किया था और यह अभी दिल्ली में रहती हैं

 टीना डाबी की उम्र – tina dabi age

टीना डाबी का जन्म 9 नवंबर 1993 को हुआ था और अभी के हिसाब से tina dabi  की उम्र 28 वर्ष है

टीना डाबी का परिवार – tina dabi family

टीना डाबी के पिता दूरसंचार विभाग में कार्यरत हैं और उनका नाम जसवंत डावी है और टीना डाबी की मां का नाम हीमानी डाबी है जो कि एक इंजीनियर हैं टीना डाबी की एक छोटी बहन भी है जिनका नाम रिया डाबी है और टीना डाबी के पति का नाम आमिर खान है और वाह एक आईएएस अधिकारी हैं

 टीना डाबी हसबैंड नेम/ tina dabi husband name 

टीना डाबी के हस्बैंड का नाम आमिर खान है टीना डाबी ने उनसे शादी 20 मार्च 2018 को कोर्ट मैरिज की थी इसके बाद उन्होंने 7 अप्रैल 2018 को फिर से धर्म के आधार पर विवाह किया था और आमिर खान भी एक आईएएस अधिकारी हैं और फिलहाल उनकी पोस्टिंग जम्मू और कश्मीर में हुई है

Tina Dabi Hindi (Biography) – संछिप्त परिचय

  • वास्तविक नाम – टीना डाबी
  • जन्म – 9 नवंबर 1993
  • जन्म अस्थान – भोपाल, मध्य प्रदेश, भारत
  • गृहनगर – नई दिल्ली, भारत
  • प्रोफेशन – IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा)
  • राशि – वृश्चिक
  • राष्ट्रीयता – भारतीय
  • जाति – कांबले (अनुसूचित जाति)

पसंदीदा चीजें –

  •  टीना डाबी के पसंदीदा अभिनेता की बात करें तो उनके पसंदीदा अभिनेता में सबसे पहले नाम आता है आमिर खान आमिर अक्षय कुमार विन डीजल और शाहरुख खान
  •  टीना डाबी की पसंदीदा अभिनेत्री में सोनम कपूर और प्रियंका चोपड़ा का नाम आता है
  •  टीना डाबी की पसंदीदा मूवी का नाम है दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे तू स्टेट थ्री इडियट
  •  सबसे ज्यादा पसंदीदा सीरियल है प्यार की एक कहानी और खतरों के खिलाड़ी
  •  टीना डाबी को नीदरलैंड की शेयर करना भी काफी पसंद है

टीना डाबी की शिक्षा – (Education)

टीना डाबी की शिक्षा की बात की जाय तो टीना डाबी ने अपनी शुरुआती शिक्षा कन्वेंट ऑफ यूसी एंड मैरी दिल्ली से की है इसके बाद टीना डाबी ने श्री राम कॉलेज फॉर वुमन नई दिल्ली से राजनीति शास्त्र की डिग्री हासिल की है इसके बाद टीना डाबी ने सिविल सेवा परीक्षा upsc के लिए परीक्षा दी और उन्होंने बहुत ही कम उम्र में आईएएस की टॉपर बनकर उभरी टीना डाबी ने अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी करने स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उनका मन था कि वह बीकॉम करें लेकिन टीना डाबी ने बाद में राजनीति विज्ञान में प्रवेश लिया और वह इसकी विशेषज्ञ बनकर उभरी

टीना डाबी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह शुरुआत में 9 से 12 घंटे तक अध्ययन करती थी और टीना डाबी के लिए 2016 सबसे ज्यादा सफल साल रहा क्योंकि इसी साल उन्होंने मात्र 22 साल की उम्र में अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया था और वह इस साल यूपीएससी की टॉपर रही थी और टीना डाबी अनुसूचित जाति की पहली महिला बनी जिसने आईएएस में प्रथम स्थान प्राप्त किया था

और टीना डाबी दो हजार अट्ठारह में जूनियर आईएएस अधिकारी थी और अभी टीना डाबी राजस्थान के भीलवाड़ा में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं और टीना डाबी को सीसीआई का एक यंग लीडर भी चुना गया है और टीना डाबी इस सीसीआई के पद पर एडवरटाइजर के रूप में 2020 से 2023 तक रहेंगी और टीना डाबी आज के समय में युवाओं की रोल मॉडल भी कही जा सकती है

टीना डाबी से जुडी रोचक जानकारी –

  •  टीना डाबी ने सबसे कम उम्र में आईएएस की टॉप करने वाली पहली महिला थी
  •  टीना डाबी ने सन 2015 में यूपीएससी में अपनी पहली रैंक प्राप्त की थी
  •  टीना डाबी के पति भी एक आईएएस अधिकारी हैं और वहां अभी जम्मू-कश्मीर में कार्यरत  हैं और टीना डाबी ने उनसे शादी सन 2018 में की थी
  • टीना डाबी रहने वाली भोपाल मध्य प्रदेश की है लेकिन जब वाह सातवीं क्लास में थी तब इनके माता-पिता उन्हें लेकर दिल्ली आ गए थे और उन्होंने अपनी बाकी पढ़ाई दिल्ली से ही की है
  • जब टीना डाबी मात्र 18 वर्ष की थी तब उन्होंने 2011 में आईएएस अकैडमी में प्रवेश ले लिया था
  •  वर्ष 2012 में टीना डाबी यूथ संसद की उपाध्यक्ष भी रही है

tina dabi salary

टीना डाबी को प्रति महीने ₹56000 की सैलरी गवर्नमेंट की तरफ से मिलती है इसके अलावा उनको रहने के लिए घर तथा कहीं भी जाने आने के लिए एक सरकारी कार के साथ ड्राइवर मुहैया कराया गया है

tina dabi instagram

टीना डाबी के इंस्टाग्राम पर 976000 फॉलोअर्स हैं और टीना डाबी इंस्टाग्राम पर 79 लोगों को फॉलो करती है उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अभी तक 183 पोस्ट शेयर किए हैं

tina dabi education hindi

टीना डाबी ने पढ़ाई के क्षेत्र में राजनीति विज्ञान से अपनी स्नातक की डिग्री प्राप्त की है और उन्होंने श्री राम कॉलेज दिल्ली से मात्र 20 साल की उम्र में ली थी और उन्होंने 22 साल की उम्र में यूपीएससी एग्जाम को क्लियर किया था और टीना डाबी ने सन 2015 में यूपीएससी का एग्जाम क्लियर किया था और बाह यूपीएससी में नंबर वन की रैंक पर आई थी

dabi konsi cast hoti hai

टीना डाबी की कास्ट की बात की जाए तो उनकी कास्ट डाबी है जो कि एससी एसटी से आती हैं और इन्हें दलित कह कर भी आप बुला सकते हैं यह दलित समाज से आते हैं

tina dabi child

टीना डाबी की अभी तक कोई भी लड़का या लड़की नहीं है और टीना डाबी की शादी 2018 में हुई थी और 2020 में दोनों हसबेंड वाइफ के बीच विवाद काफी बढ़ गया था जिसके बाद दोनों ने तलाक की अर्जी दी थी हालांकि अभी तक उन्होंने तलाक लिया नहीं है

tina dabi study tips in hindi

टीना डाबी स्टडी टिप्स की बात करें तो

  • टीना डाबी का सबसे पहला टिप्स है कि आप हार्ड वर्क करते रहिए
  • क्योंकि आप बगैरहार्डवर्क के सफलता हासिल ना कर नहीं कर सकते
  • इसके बाद बाह बोलती हैं कि आप अपने गोल पर फोकस कीजिए यानी कि आपको जिस लक्ष्य को हासिल करना है बस आपका एम उसी पर होना चाहिए
  • और आपको डिसिप्लिन में हमेशा रहना चाहिए और पढ़ाई करते रहना चाहिए
  • आपको एक लक्ष्य होना चाहिए कि आपको कितने घंटे रोज पढ़ना है
  • और आपको आपकी जिंदगी में कुछ पाने के लिए थोड़ा पेशेंस रखना पड़ेगा क्योंकि 1 दिन और एक बार में किसी को सफलता नहीं मिलती

tina dabi biography in hindi / आर्टिकल कैसा लगा 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल tina dabi biography in hindi  में आपको बताया है कि टीना डाबी कौन है उनके पति का नाम क्या है उन्होंने आईएएस की परीक्षा कब क्लियर की थी और इसके अलावा जन्म से लेकर अब तक सारी कहानी अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Lakshay Meena

LAKSHAY Meena is a travel blogger and founder of jiobaz.com, passionate about exploring hidden gems and sharing travel tips to help others plan memorable trips across India.

Leave a Comment